Sunday, March 13, 2016

Google Search का पॉचवां सीक्रेट और ट्रिक्स।



Google सर्च बार में Askew (तिरछा) शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज तिरछा हो जाता है, है ना कमाल।
देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Google Search का दूसरा सीक्रेट और ट्रिक्स।



Google ने ग्राफ बनाने की सुविधा भी दे रखी है लेकिन जब आप यह कोड sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5 Google सर्चबार में डालोगे तो आपको एक heart की आक़ति दिखाई देगी। असल में इस कोड में जो equation दी गयी हैं गूगल ने ग्राफ तो उसी equation के हिसाब से बनाया है लेकिन उसकी आक़ति heart जैसी दिखाई देती है।
देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Google Search का तीसरा सीक्रेट और ट्रिक्स।



Google सर्च बार में जब do a barrel roll शब्‍द को लिख कर सर्च बटन पर जैसे क्लिक किया जाता है Google सर्च पेज अचानक ही 360 अंश के कोण पर घूम जाता है, जो वाकई में मजेदार है।
देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Google Search का छटवॉ सीक्रेट और ट्रिक्स।



Google सर्च बार में zerg rush शब्‍द लिखकर सर्च कराने से Google होमपेज पर Google शब्‍द का 'oo' पूरे सर्च बार को तहस नहस कर देता है असल में यह एक Game है जो zerg rush को टाइप करने से Google होमपेज पर चलने लगता है।
देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Blank एवं ख़राब हुऐ Memory Card को ऐसे करे रिपेयर। Delete हुऐ data ऐसे पाये।



     मेमरी कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कई बार उलझन की स्थिति का सामना करना पड़ जाता है। इस छोटी-सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मायाजाल को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं हम:

फ़्लैश मेमरी कार्ड या सॉलिड स्टेट फ्लैश मेमरी डेटा स्टॉरेज जैसे नामों से जाना जाने वाला मेमरी कार्ड डिजिटल कॉन्टेंट को इकट्ठा करके रखने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है। आज-कल इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन्स, डिजिटल कैमरा, म्यूज़िक प्लेयर और विडियो गेम जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है। इसमें दर्ज़ हुई डिजिटल जानकारियां मिटाई जा सकती हैं, दोबारा डाली जा सकती हैं और उनमें जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। कंप्यूटर, लैपटॉप से कनेक्ट हो सकने वाली पेन ड्राइव से यह मेमरी कार्ड आकार, प्रकार में अलग होता है और जिन डिवाइस में इसका इस्तेमाल होता है, उनमें इसके लिए एक स्थान निश्चित होता है। तकनीक की दुनिया में इसे Non-volatile SD Card कहा जाता है। SD का मतलब है Secure Digital और Non-volatile का मतलब है कि इसे अपनी याददाश्त के लिए किसी बाहरी ऊर्जा स्रोत की ज़रूरत नहीं है।

तीन तरह के कार्ड

मेमरी कार्ड तीन तरह के होते हैं। ये हैं: SD, SDHC और SDXC

SD

- इसे मेमरी कार्ड की पहली पीढ़ी माना जाता है। इस कार्ड की मोटाई आमतौर पर 2.1 मिलीमीटर होती है और इसकी अधिकतम क्षमता होती है 2 GB।

- इस तरह के मेमरी कार्ड तीन आकारों में आते हैं। पहला है मूल SD, जो सीधे अपने लिए बने खांचे में फिट हो जाता है। बाकी दो अपेक्षाकृत छोटे आकार के आते हैं, जिन्हें miniSD, microSD कहते हैं। इन्हें एक अडॉप्टर की मदद से संबंधित खांचे में लगाया जा सकता है।

- आमतौर पर SD कार्ड्स का इस्तेमाल पर्सनल कम्प्यूटर्स, विडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा और ऐसे ही बड़े आकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है, जबकि miniSD, microSD को मोबाइल, टैबलट जैसे छोटे डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है।

SDHC

दूसरी जेनरेशन के मेमरी कार्ड 2006 में आए, जिन्हें SDHC कहा गया। SDHC कार्ड का मतलब है Secure Digital High Capacity कार्ड। आकार में तो यह SD कार्ड जैसे ही होते हैं, लेकिन इनकी क्षमता 4GB से 32GB तक होती है। इनमें भी अपेक्षाकृत छोटे आकार के कार्ड miniSD, microSD कहलाते हैं।

SDXC

मेमरी कार्ड की तीसरी जेनरेशन 2009 में आई, जिसे SDXC कहा गया। SDXC का मतलब Secure Digital extended Capacity है। इनकी क्षमता 48GB से 2TB तक होती है। (व्यावहारिक तौर पर अभी केवल 128GB की क्षमता ही आम लोगों के लिए उपलब्ध है। इसका छोटा आकार केवल microSD ही है। वैसे अब इनके UHS (Ultra High Speed bus) और SDIO (Secure Digital Input Output) प्रारूप भी आ गए हैं। UHS 1 और UHS 3 फॉर्मैट वाले मेमरी कार्ड भी आ गए हैं, जो ज्यादातर व्यावसायिक उपकरणों में यूज होते हैं।

मेमरी कार्ड की स्पीड

मेमरी कार्ड की स्पीड एक अहम फीचर है। इसे इस बात से नापा जाता है कि मेमरी कार्ड में कितनी स्पीड से एक फोटो जैसी डिजिटल जानकारी सहेजी जा सकती है या निकाली जा सकती है। कई बार आपने देखा होगा कि कैमरा, किसी फोटो को सहेजते हुए कुछ ज़्यादा ही समय ले लेता है, बिज़ी का संकेत देता रहता है या किसी विडियो को देखते हुए बार-बार रुकावट आती है। दरअसल, मेमरी कार्ड वाला हर डिवाइस एक खास स्पीड वाले कार्ड के लिए बना होता है। उससे कम स्पीड वाला मेमरी कार्ड लगा हो तो वह अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाएगा। हममें से ज़्यादातर लोग इस पर कोई खास ध्यान नहीं देते। अक्सर लोग जो डिवाइस 16GB तक की मेमरी कार्ड के लिए बना है, उसमें 8GB/16GB का कार्ड डलवा लेते हैं, लेकिन कार्ड की स्पीड पर ध्यान नहीं देते। तो अगली बार अगर आपको लगे कि आपका कैमरा फोटो लेने के बाद उसे स्टोर करने में ज्यादा समय ले रहा है या कैमकॉर्डर किसी विडियो को लेते समय ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो बेहतर होगा कि पहले यह देख लें कि मेमरी कार्ड की स्पीड, डिवाइस के हिसाब से ठीक है या नहीं। मेमरी कार्ड में Class 2 सबसे धीमी और Class 10 सबसे तेज़ स्पीड होती है। अब अगर आपके कैमरे की क्षमता Class 4 वाले मेमरी कार्ड की है तो Class 4 मेमरी कार्ड का इस्तेमाल करना ही समझदारी है। इससे ज्यादा स्पीड वाले कार्ड का इस्तेमाल कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि कैमरा ज्यादा स्पीड वाले कार्ड की क्षमता का सदुपयोग कर ही नहीं पाएगा। ध्यान देने की बात यह है कि एक ही स्टॉरेज कपैसिटी (जैसे 16GB) वाले कार्ड की स्पीड जितनी बढ़ती जाएगी, उसकी कीमत भी उतनी ही बढ़ती जाएगी।

कैसे जानें कार्ड की स्पीड

हो सकता है कि कार्ड पर एमबी/सेकंड में स्पीड लिखी हो। अगर ऐसा नहीं है, तो आप कार्ड की गति की पहचान कार्ड पर बने चिह्नों से कर सकते हैं। कार्ड पर एक अधूरे गोले में 2 लिखे होने का मतलब है क्लास 2, जिससे कम से कम 2 एमबी/सेकंड की स्पीड मिलेगी। इसी तरह 4, 6, 10 का मतलब क्लास 4, क्लास 6 और क्लास 10 है, जिनसे कम से कम 4, 6 और 10 एमबी/सेकंड की स्पीड मिलेगी। U जैसे चिह्न के भीतर 1 या 3 लिखे होने से कम से कम 10 और 30 एमबी/सेकंड की उम्मीद मिलेगी।

मेमरी कार्ड की सुरक्षा

- कई बार हम गलती से अचानक ही मेमरी कार्ड से गाने, फोटो या कोई डेटा मिटा डालते हैं। जब तक गलती का अहसास हो, तब तक बात बिगड़ चुकी होती है या फिर मेमरी कार्ड के डेटा से कोई छेड़छाड़ ना हो जाए, ऐसा भी ख्याल आता है।

- इस गड़बड़ी से बचने के लिए कई आधुनिक सॉफ्टवेयर हैं, जो किसी कोड या पासवर्ड द्वारा मेमरी कार्ड के डेटा तक अवांछित पहुंच को रोकते हैं। कुछ कमांड भी इस काम को बखूबी कर देते हैं।

- किसी तरह की अनजानी भूल से बचने का एक आसान रास्ता है। मेमरी कार्ड के किनारे सरकने वाला एक छोटा-सा टुकड़ा रहता है, जिसे Lock स्थिति की ओर खिसका दिया जाए, तो उस कार्ड में न कोई डेटा डाला जा सकेगा, ना ही कुछ निकाला जा सकेगा। Unlock करने के लिए उसे वापस सामान्य स्थिति पर रखा जा सकता है।

कुछ और बातें

- मेमरी कार्ड कभी गड़बड़ा जाए तो समस्या होती है कि उसे कैसे ठीक करें। इसके लिए SD Card Recovery Tool जैसे कई सॉफ्टवेयर हैं।

- मेमरी कार्ड से कभी कोई डेटा मिट जाए तो उसे वापस लाने के Undelete 360, Recuva जैसे ढेरों सॉफ्टवेयर हैं।

- विभिन्न प्रयोगों/ट्रिक के लिए Memory Cards Tools, Memory Card Manager का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Android स्मार्टफोन के महत्त्वपूर्ण सीक्रेट कोड।



Android Secret Codes
*#*#7780#*#*

This code can be used for a factory data reset. It'll remove following things:

Google account settings stored in your phone
System and application data and settings
Downloaded applications
It'll NOT remove:

Current system software and bundled applications
SD card files e.g. photos, music files, etc.
PS: Once you give this code, you get a prompt screen asking you to click on "Reset phone" button. So you get a chance to cancel your operation.

*2767*3855#

Think before you give this code. This code is used for factory format. It'll remove all files and settings including the internal memory storage. It'll also reinstall the phone firmware.

PS: Once you give this code, there is no way to cancel the operation unless you remove the battery from the phone. So think twice before giving this code.

*#*#34971539#*#*

This code is used to get information about phone camera. It shows following 4 menus:

Update camera firmware in image (Don't try this option)
Update camera firmware in SD card
Get camera firmware version
Get firmware update count
WARNING: Never use the first option otherwise your phone camera will stop working and you'll need to take your phone to service center to reinstall camera firmware.

*#*#7594#*#*

This one is my favorite one. This code can be used to change the "End Call / Power" button action in your phone. Be default, if you long press the button, it shows a screen asking you to select any option from Silent mode, Airplane mode and Power off.

You can change this action using this code. You can enable direct power off on this button so you don't need to waste your time in selecting the option.

*#*#273283*255*663282*#*#*

This code opens a File copy screen where you can backup your media files e.g. Images, Sound, Video and Voice memo.

*#*#197328640#*#*

This code can be used to enter into Service mode. You can run various tests and change settings in the service mode.

WLAN, GPS and Bluetooth Test Codes:

*#*#232339#*#* OR *#*#526#*#* OR *#*#528#*#* - WLAN test (Use "Menu" button to start various tests)

*#*#232338#*#* - Shows WiFi MAC address

*#*#1472365#*#* - GPS test

*#*#1575#*#* - Another GPS test

*#*#232331#*#* - Bluetooth test

*#*#232337#*# - Shows Bluetooth device address

*#*#8255#*#*

This code can be used to launch GTalk Service Monitor.

Codes to get Firmware version information:

*#*#4986*2650468#*#* - PDA, Phone, H/W, RFCallDate

*#*#1234#*#* - PDA and Phone

*#*#1111#*#* - FTA SW Version

*#*#2222#*#* - FTA HW Version

*#*#44336#*#* - PDA, Phone, CSC, Build Time, Changelist number

Codes to launch various Factory Tests:

*#*#0283#*#* - Packet Loopback

*#*#0*#*#* - LCD test

*#*#0673#*#* OR *#*#0289#*#* - Melody test

*#*#0842#*#* - Device test (Vibration test and BackLight test)

*#*#2663#*#* - Touch screen version

*#*#2664#*#* - Touch screen test

*#*#0588#*#* - Proximity sensor test

*#*#3264#*#* - RAM version

NOTE: All above codes have been checked on Google Android phone Samsung Galaxy I7500 only but they should also work in other Google Android phones.

7 फ्री बेहतरीन डेस्‍कटॉप टू मोबाइल मैसेजिंग सर्विस


       आजकल फोन से बात हो ना हो दोस्‍तों से चैटिंग/मैसेजिंग जरूर होती है, कारण भी स्‍पष्‍ट सा है फोन से बात करने में ज्‍यादा पैसे खर्च होते हैं और चैट या मैसेज करने में बहुत कम आप छोटे से इन्‍टरनेट खर्चे में महीने भर में सेंकडों बार अपने दोस्‍तों से मैसेजिंग या चैटिंग कर करते हैं और जब से एड्राइड आया है तक इस मैसेजिंग एप की बाढ सी आ गयी है। इन्‍टरनेट पर हजारों एप हैं जो आपको इन्‍टरनेट से जरिये अपने दोस्‍तों से जुडने तथा मैसेज भेजने की सु‍विधा प्रदान करती हैं,‍ जिनमें कुछ तो वीडियो कॉलिंग सुविधा भी दे रही हैं।

आपने मोबाइल से मोबाइल पर चैंटिग जरूर की होगी, लेकिन अगर यही एप आपके डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर में हो तो चैटिंग और मैसेजिग करने का अलग ही मजा है, ऐसी ही कुछ मैसेजिंग सर्विस हैं जो डेस्‍कटॉप से मोबाइल फोन पर इन्‍टरनेट के माध्‍यम से चैंटिग और मैसेजिग एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध करा रहीं हैं, जिन्‍हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो आईये जानते हैं -

Wechat
वीचैट मोबाइल की दुनिया में जाना पहचाना नाम बन गया है, इसमें Voice Chat के साथ Group Chat, Moments, Free Call, Video Call, Sticker Gallery, Broadcast Messages, Friend Radar, Chat History Backup और Web WeChat जैसी सुविधायें हैं और यह आपके iPhone,  Android, Windows Phone के साथ-साथ Mac और Windows के लिये भी यह सर्विस उपलब्‍ध करा कहे हैं, जिससे आप बडी आसानी से डेस्‍कटॉप से मोबाइल फोन पर चैंटिग कर सकते हैं।

Line
पूरी दुनिया में पॉपूलर होने के बाद लाइन अब भारत में भी काफी लोकप्रिय बन गया है, इससे आप Free Messaging, Free Voice & Video Calls, From photo & video sharing to voice messages जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, यह Android, iPhone, BlackBerry, Windows Phone, Nokia Asha, Firefox OS जैसे Mobile OS को सपोर्ट करता है, साथ ही PC में आप Windows 7, Windows 8 और Mac OS के लिये भी आप line को डाउनलोड कर सकते हैं।

Viber
 Android फोन से फ्री इन्‍टरेनट कॉल viber एप्‍लीकेशन एक बेहतरीन एप्‍लीकेशन है, viber से viber  पर आप 2G इन्‍टरनेट कनेक्‍शन पर  बडी आसानी से वाइस कॉल कर सकते हो, साथ ही साथ अन्‍य फोन पर भी आप viber कॉल कर सकते हो, लेकिन इसके लिये आपको चार्ज देना होगा, अब viber  Android के अलावा Windows, Mac और Linux OS के लिये भी उपलब्‍ध है, विण्‍डोज के लिये viber से आप Best-quality HD voice calls, Video calls, Text, photo and sticker messages, Full sync between your mobile and Windows, Transfer ongoing calls between devices जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो।

Skype
Skype अपने  free phone calls और free Video calls के लिये जाना पहचाना App है, Skype से आप भारत में कहीं भी किसी भी phone पर  free calls कर सकते हो, बस दूसरे व्‍यक्ति के पास भी Skype होना चाहिये, ऐसा नहीं है कि बिना Skype के आप Call नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके लिये आपको Pay करना होगा, इसके लिये Skype की Site पर Rates दिये गये हैं, जो आप स्‍काइप की साइट से पता कर सकते हो। Skype से Computer से Computer, Computer से Phone तथा Phone से Phone पर आसानी से Call कर सकते हैं, बस आपके पास Internet Connection और Skype होना चाहिये।

Facebook chat
Facebook भारत का सबसे Popular Social Network है, हजारों, लाखों लोग रोजाना Facebook का प्रयोग करते हैं, इसी कारण Facebook इसे और Popular बनाने के लिये रोज नये feature जोडता है, ऐसा ही एक feature है Facebook Chat. Facebook Chat से आप अपने डेस्‍कटॉप से सीधे अपने मिञों से चैट कर सकते हैं, इसके लिये आपको अपने Facebook अकाउन्‍ट से लॉगइन करना होगा।

Snapchat
Snapchat की खासियत यह है कि इस पर भेजे जाने वाले मैसेज देखे जाने के कुछ सेकंड के भीतर अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अभी हाल ही में Snapchat ने कुछ नये फीचर एड किये है पहले इसमें केवल फोटो-विडियो भेजे जा सकते थे, लेकिन अब टेस्क्ट और विडियो चैट भी किया जा सकता है। अब आप डेस्‍कटॉप से भी Snapchat को यूज कर सकते हैं, बस स्‍नैपचैट यूजर नेम और पासवर्ड डालिये और शुरू हो जाईये।

Tango
एक नई एप है tango। Mobile Drive में यह iOS, Android, Blackberry और Kindle को सपोर्ट करती है, इसके अलावा विण्‍डोज के लिये भी tango का डाउनलोड उपलब्‍ध है। इसके Features की लिस्‍ट भी अच्‍छी खासी है इसमें Messages- 1 to 1 & group chat, Video & Voice Calls- High quality voice & video calls on 3G, 4G, & Wi-Fi के अलावा Find New Friends, Photo Sharing, Animated Surprises- Personalize your calls & messages with fun animations जैसी यूनिक सुविधायें है।

स्मार्टफोन, लैपटॉप चोरी होने से पहले उठाएं ये कदम



फोन, टैबलट या लैपटॉप चोरी होने या खोने पर बहुत नुकसान होता है।
जानिए कि अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप के चोरी होने से पहले आपको क्या-क्या करना चाहिए...

विंडोज़ लैपटॉप के लिए
लोकेट माई लैपटॉप को locatemylaptop.com से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। यह गूगल मैप के जरिए लैपटॉप को लोकेट करता है। इसके अलावा www.lalarm.com पर एलअलार्म फ्री में पा सकते हैं। अगर लैपटॉप लॉक है और कोई पावर कॉर्ड या यूएसबी फ्लैश ड्राइव हटाता है तो अलार्म बजाता है। ज्यादा सिक्यॉरिटी के लिए सिस्टम पर फ्री सल्यूशन प्रे इंस्टॉल किया जा सकता है, जिसके बारे में हम आपको सबसे बाद में बताएंगे।

ऐपल के मैक लैपटॉप के लिए
ऐपल फाइंड माई मैक नाम का खुद का ऐंटि-थेफ्ट सल्यूशन देता है। जब भी यूजर आईक्लाउड अकाउंट में साइन-इन करता है, यह अपने आप चालू हो जाता है। इससे लैपटॉप को रिमोटली ट्रैक, डेटा डिलीट किया जा सकता है या अलार्म बजाया जा सकता है।

ऐंड्रॉयड
इसका खुद का ट्रैकिंग फीचर है, जिसको http://google.com/android/devicemanager से ऐक्सेस किया जा सकता है। यह यूजर के गूगल आईडी से अटैच्ड किसी भी ऐंड्रॉयड डिवाइस को ट्रैक कर सकता है। मैप पर लोकेशन देखी जा सकती है, उसे लॉक किया जा सकता है, डेटा डिलीट किया जा सकता है और रिंग की जा सकती है। इसके लिए एवीजी, अवास्त, कैस्परस्की या लुकआउट के फ्री ऐंटिवायरस ऐप भी चेक किए जा सकते हैं, जिनमें ऐसे ही फीचर्स हैं।

आईओएस
ऐपल अपने आईओएस डिवाइस के लिए खुद का ऐंटि-थेफ्ट ऐप फाइंड माई आईफोन देती है। इसका सेटअप बहुत आसान है और सिंगल ऐपल अकाउंट से सभी डिवाइस को मैनेज किया जा सकता है। आईक्लाउड अकाउंट में लॉग-इन करके किसी भी ब्राउजर से डिवाइस को लोकेट किया जा सकता है। इसके बाद उसे मेसेज भेजा जा सकता है, रिमोटली लॉक किया जा सकता है और डेटा डिलीट किया जा सकता है। यूज़र सिक्यॉरिटी या आईलॉस्टफाइंडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्लैकबेरी
इसके ऐंटि-थेफ्ट सल्यूशन का नाम ब्लैकबेरी प्रोटेक्ट है। इसको ब्लैकबेरी अकाउंट से ब्लैकबेरी डिवाइस पर सेट किया जा सकता है। ऐक्टिव होने पर यह कॉन्टैक्ट, कैलंडर एंट्री और बुकमार्क्स का ऑटो बैकअप बना देता है। प्रोटेक्ट वेबसाइट पर लॉगइन करके डिवाइस की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। इसके बाद मेसेज सेंड किया जा सकता है, लॉक किया जा सकता है और डेटा डिलीट किया जा सकता है।

विंडोज़ फोन
इसके ऐंटि-थेफ्ट फीचर का नाम फाइंड माई फोन है। यूजर को http://windowsphone.com पर उसी विंडोज़ लाइव आईडी से साइन-इन करना होगा, जिससे वह स्मार्टफोन पर लॉगइन करता है। ब्राउज़र में एक मैप पर डिवाइस पर फोन की लोकेशन नजर आएगी। प्रिंटर कनेक्ट होने पर यह लोकेशन की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकता है। ब्राउजर से फोन पर तेज रिंग बजाई जा सकती है और समूचा डेटा डिलीट किया जा सकता है।

फ्री ट्रैकिंग सल्यूशन प्रे (prey)
इससे आसान ट्रैकिंग फसिलिटी आपको कहीं नहीं मिलेगी। यह दुनिया के हर कोने में काम करता है। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो इसको सबसे अच्छा बनाती हैं। यह फ्री है, लेकिन इफेक्टिव है। इसमें लोकेशन और वेबकैम फोटो कैप्चर जैसे फीचर्स हैं। जरूरत पड़ने पर, डिवाइस चोरी हो जाने पर भी प्रो अकाउंट में अपग्रेड किया जा सकता है। यह झटपट इंस्टॉल हो जाता है और गैजट को स्लो भी नहीं करता। यह अकाउंट में लॉग-इन होने के बाद ऐक्टिवेट होता है और डिवाइस को मिसिंग करार देता है। फ्री अकाउंट से 3 डिवाइस तक कनेक्ट किया जा सकता है और यह मल्टिपल प्लैटफॉर्म सपोर्ट देता है।

स्मार्टफोन को हैंडसम बनाएंगे ये 6 ऐंड्रॉयड लॉन्चर ऐप



ऐंड्रॉयड की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इसे बहुत कस्टमाइज़ किया जा सकता है। अगर आपके पास ऐंड्रॉयड फोन है, लेकिन आप इसका लॉन्चर बदलना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन लॉन्चर। लॉन्चर में फोन की होम स्क्रीन, ऐप्स ड्रॉअर और डिजाइन जैसी चीजें शामिल होती हैं। इनसे आप अपने फोन को आईफोन और विंडोज़ फोन जैसा लुक भी दे सकते हैं।

अगर आप स्टेबिलिटी चाहते हैं
नोवा लॉन्चर बहुत पॉप्युलर है क्योंकि यह इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और बहुत फास्ट है। 4 डॉलर में आप नोवा प्राइम पर अपग्रेड कर सकते हैं, जिसमें कुछ फीचर एक्स्ट्रा हैं। यह ऐंड्रॉयड 4.0 और इससे ऊपर के वर्जन के लिए है।

अगर आप कुछ फ्रेश चाहते हैं
एवरीथिंग काफी नया-सा है। यह फ्री लॉन्चर अभी बीटा वर्जन में है और यह ऐंड्रॉयड 4.0 और इससे ऊपर के वर्जन के लिए है। यह एक सब्जेक्स से जुड़ी सारी चीजें एक स्क्रीन पर दिखाता है।

अगर आप होम स्क्रीन स्टॉक यानी प्योर ऐंड्रॉयड जैसी चाहते हैं
नोवा की तरह अपेक्स ज्यादातर कोर ऐंड्रॉयड फंक्शनैलिटी बनाए रखता है, लेकिन यह विजेट री-साइज़िंग जैसे कुछ अच्छे फीचर देता है। यह सुपर-डीप कस्टमाइजेशन भी देता है, जैसे आप यह तक देख सकते हैं कि आपका फोन कितनी देर वाइब्रेट किया। 4 डॉलर में आप अपेक्स लॉन्चर प्रो पर अपग्रेड कर सकते हैं, जिसमें 2 फिंगर गेस्चर जैसे कई नए फीचर मिलेंगे। यह ऐंड्रॉयड 4.0 या इससे ऊपर के वर्जन के लिए है।

अगर आप होम स्क्रीन आईओएस जैसी चाहते हैं
अगर आपको आईफोन बहुत पसंद है, तो आप अपने ऐंड्रॉयड फोन की स्क्रीन को इस्पर लॉन्चर की मदद से आईओएस जैसा लुक दे सकते हैं। यह अलग-अलग फोन के साथ कम्पैटिबल है, जिसे गूगल प्ले पर चेक करना होगा।

अगर आप होम स्क्रीन विंडोज़ फोन जैसी चाहते हैं
आपको विंडोज़ फोन का टाइल बेस्ड डिजाइन बहुत पसंद है, तो लॉन्चर 8 की मदद से आप अपने ऐंड्रॉयड फोन को विंडोज़ का लुक दे सकते हैं। यह फ्री ऐप ऐंड्रॉयड 2.0 या इससे ऊपर के वर्जन के लिए है।

अगर आप बहुत सी थीम चाहते हैं
फ्री ऐप गो लॉन्चर ऐंड्रॉयड 2.0 या इससे ऊपर के वर्जन के लिए है। यह बहुत पुराना लॉन्चर है और इसे 9 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इस पर 10 हजार से ज्यादा थीम डाउनलोड की जा सकती हैं।

विंडोज़ यूज़र क्रोम लांचर डाउनलोड करके use कर सकते है। youtube अपने मोबाइल में।



विंडोज़ यूज़र अब 'क्रोम ऐप लॉन्चर' डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से आप वेब बेस्ट गूगल सर्विसेज़ और ऐप्स तक सीधे पहुंच सकते हैं।

यह एक तरीके से उन सभी गूगल सर्विसेज़ और ऐप्स की लिस्टिंग है, जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं। यह लॉन्चर ऑरिजनली क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया था।

इंस्टॉल करने के बाद इसका शॉर्टकट डेस्कटॉप पर आ जाता है। यह स्टार्ट >ऑल प्रोग्राम में गूगल क्रोम के साथ दिखता है।

डेस्कटॉप के आइकन पर क्लिक करने पर दाईं तरफ एक विंडो खुलती है, जिसमें सभी गूगल सर्विसेज़ और ऐप्स होते हैं। इन पर क्लिक करते ही ये गूगल क्रोम में खुल जाते हैं।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए टॉप 15 फ्री मोबाइल ऐप्स।




रेप की घटना के बाद अब कैब ड्राइवर के रेप करने की घटना ने पूरे देश का दिल दहला दिया है। रेप की कुछ ही घटनाएं भले ही बड़ा मुद्दा बन जाएं, लेकिन ऐसा कोई दिन नहीं होता, जब रेप की खबरें न आएं। ऐसे हादसों से घर के बाहर लेडीज़ सेफ्टी को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। इस दिशा में सरकार और पुलिस की मदद के अलावा खुद कदम उठाने भी जरूरी हैं। इस काम में अगर तकनीक की मदद ली जाए, तो यह बहुत कारगर साबित हो सकती है। हम आपको बता रहे हैं महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े 15 फ्री ऐप्स के बारे में...

1. Damini

यह ऐप 16 दिसंबर 2012 गैंगरेप की घटना के बाद डिवेलप किया गया। अगर यह ऐप आपके मोबाइल में है, तो किसी भी खतरे के वक्त इसके जरिए आपके रजिस्टर्ड नंबरों पर मेसेज चले जाएंगे। थोड़ी-थोड़ी देर में आपकी जीपीएस लोकेशन भी इन नंबरों तक जाती रहेगी। इतना ही नहीं, ऐप के एक बार ऐक्टिवेट होने के बाद यह जगह की फोटो खींचना भी शुरू कर देता है और इन्हें रजिस्टर्ड नंबरों पर तो भेजता है, साथ ही क्लाउड पर सेव भी करता जाता है। इसके बाद अगर मोबाइल फोन बंद हो जाए या तोड़ दिया जाए, तो भी मोबाइल से विडियो और कॉल डिटेल निकाली जा सकती है।
साइज : 1.1 MB
प्लैटफॉर्म : ऐंड्रॉयड
कीमत : फ्री

2. Circle of 6

यह वैसे तो खासतौर पर कॉलेज जाने वाली स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है, लेकिन यह सभी महिलाओं के लिए यूजफुल साबित हो सकता है। किसी भी परेशानी की स्थिति में बस एक टैप करते ही आपके दोस्तों तक मदद का मेसेज चला जाएगा। यह ऐप हिंदी में भी उपलब्ध है और इसमें दिल्ली के हेल्पलाइन नंबर्स भी पहले से फीड हैं।
साइज : 12 MB
प्लैटफॉर्म : ऐंड्रॉयड
कीमत : फ्री

3. bSafe

इस ऐप की मदद से आप संकट की स्थिति में फैमिली मेंबर या करीबी लोगों को अलर्ट कर सकते हैं। इसमें फैमिली मेंबर्स या करीबी लोगों के नंबर्स फीड करने होते हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर एक बटन दबाते ही मेसेज चला जाएगा। साथ ही, अपने आप कॉल भी चली जाएगी। इसका रिस्क मोड ऑन करके आप अपनी जीपीएस लोकेशन को दिए हुए नंबर से शेयर कर सकते हैं।
साइज : 5.9 MB
प्लैटफॉर्म : ऐंड्रॉयड, आईओएस और ब्लैकबेरी
कीमत : फ्री4.

4. Scream Alarm!

इस ऐप की सरलता ही इसकी खासियत है। यह तेज आवाज निकालने वाला ऐप है। किसी भी तरह का खतरा होने पर आप एक बटन दबाकर औरत की चीख जैसी तेज आवाज पैदा कर सकते हैं। यह आवाज आस-पास के लोगों को अलर्ट कर देती है।
साइज : 951 KB
प्लैटफॉर्म : ऐंड्रॉयड
कीमत : फ्री

5. SafetiPin

यह महिलाओं की सुरक्षा को एक खास तरीके से सुनिश्चित करने की कोशिश है। यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जहां लोग अपने इलाके की ऐसी जगहों के बारे में जानकारी देते हैं, जो महिलाओं के लिहाज से सेफ नहीं हैं। लोग इस ऐप पर उन जगहों की तस्वीरें शेयर कर सकते हैं और उन्हें सेफ्टी के लिहाज से रेट कर सकते हैं। ऐप यह भी जानने में मदद करता है कि कौन-सी जगह रात में या दिन के किसी पहर में सेफ नहीं है।
साइज : 6.4 MB - 20.3 MB
प्लैटफॉर्म : आईओएस, ऐंड्रॉयड
कीमत : फ्री

6. SmartShehar Woman Safety Shield Protection

इस ऐप से तस्वीर ली जा सकती हैं। इमर्जेंसी बटन दबाते ही उस तस्वीर के साथ लोकेशन की जानकारी पहले से चुने गए इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को चली जाएगी। अगर इसे भेजने से पहले आपका फोन खो भी गया, तो परेशान मत होइए। ऐप कुछ ही सेकंड्स में अपने-आप सारी जानकारी भेज देगा। इसमें 'वॉक विद मी' फीचर से पहले से तय लोग रीयल टाइम में आपकी मूवमेंट्स ट्रैक कर सकेंगे।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड
7. VithU: V Gumrah Initiative

फोन के पावर बटन को दबाकर इसे ऐक्टिवेट किया जा सकता है, जिससे इमर्जेंसी के लिए पहले से तय कॉन्टैक्ट्स के पास "I am in danger. I need help. Please follow my location" अपडेटेड लोकेशन के साथ हर 2 मिनट पर मेसेज जाते रहेंगे।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड

8. Suspects Registry - FOR WOMEN

यह भी लोकेशन ट्रैक करता है। पैनिक अलार्म बटन को दबाने पर इमर्जेंसी कॉन्ट्रैक्ट्स के पास 1 मिनट की रिकॉर्डिंग के साथ आपकी लोकेशन की जानकारी चली जाएगी। "Record Any Incident" फीचर ऐप के फेसबुक पेज पर तस्वीरें अपलोड कर देता है।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड

9. Pukar-A Personal Safety App

पहले से तय इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स के पास थोड़ी-थोड़ी देर पर जीपीएस लोकेशन के साथ SMS अलर्ट जाता रहता है। फोन पर किसी का ध्यान न जाए, इसके लिए इस दौरान फोन से कोई आवाज नहीं आती और स्क्रीन की ब्राइटनेस भी कम रहती है।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड

10. Women Safety Help Totem SOS

इसमें खतरे के लेवल के हिसाब से मोड चुने जा सकते हैं। सुरक्षित महसूस करने पर हरा चुनें। जब तय न कर पा रही हों, तो पीला चुनें, इससे केवल आपकी जीपीएस लोकेशन कुछ-कुछ देर पर पहले से तय कॉन्टैक्ट्स के पास जाएगी। रेड मोड से 100 नंबर पर डायल हो जाएगा, आपकी लोकेशन इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स के पास चली जाएगी। इसके अलावा ऐप हर 10 सेकंड पर तस्वीरें लेगा और ऑडियो रिकॉर्ड करेगा।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड

11. Raksha - Women Safety Alert

इसमें बिना ऐप पर जाए केवल वॉल्यूम बटन दबाने से आपकी लोकेशन इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स के पास चली जाएगी। जहां मोबाइल इंटरनेट न हो, वहां 100 नंबर पर कॉल चली जाएगी और SMS चले जाएंगे।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड और आईओएस

12. iGoSafely - Personal Safety App

एक बार ऐक्टिवेट होने के बाद फोन झटकने या हेडफोन निकालने पर यह आपके कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट कर देगा। जीपीएस लोकेशन के साथ ईमेल और टेक्स्ट मेसेज चले जाएंगे। जब तक बंद न कर दिया जाए, तब तक हर मिनट पर अपडेट्स जाते रहेंगे। हर अलर्ट मेसेज में जीपीएस लोकेशन, स्ट्रीट अड्रेस (अगर उपलब्ध हो) और 30 सेकंड की ऑडियो रेकॉर्डिंग होती है।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड

13. Smart24x7-Personal Safety App

यह पैनिक अलर्ट से इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को जानकारी भेजता है, जिसमें उस हालत की ऑडियो रेकॉर्डिंग और तस्वीरें भी होती हैं। इन्हें पुलिस को भी भेजा जाता है। इसका कॉल सेंटर और यूज़र का प्राइमरी कॉन्टैक्ट मूवमेंट ट्रैक कर सकता है।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज़ और ब्लैकबेरी

14. Women Safety Secured

यह ऐप चीखने-चिल्लाने को खतरे के सिग्नल के तौर पर लेता है और इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को लोकेशन व टेक्स्ट मेसेज भेजता है।
प्लैटफॉर्म: ऐंड्रॉयड

15. Women's Safety App

इस ऐप में 'शेक ऐंड अलर्ट' का फीचर है, जिसे ऑन करने के बाद फोन को झटका देने पर इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट चला जाएगा। यह अलर्ट अपने आप कहीं फोन को झटना लगने पर न चला जाए, इसलिए आप झटका लगने की तीव्रता भी तय कर सकती हैं।

बिना कम्प्यूटर एवं लैपटॉप के मोबाइल से बनाये। खुद की website free में।

दोस्तों। सबसे पहले आप ये तय करले की आप की रूचि किस विषय पर हैं। और आप किस मकसद से वेबसाइट बना चाहते है। वेबसाइट या ब्लॉग ज्यादातर बनाने वाले दो तरह के होते है एक वो जो अपने विचार लोगो से शेयर करते है।या अपने ज्ञान को लोगो से शेयर करते है दूसरा वो लोग है जो ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते है। और या फिर अपनी कोई बिज़नस को प्रोमोट करना चाहते है।
मैं यहाँ पर स्टेप by स्टेप स्क्रीनशॉट के जरिये आपको ज्यादा आसान तरीके से बता रहा हु की कैसे आप भी अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है। तो दोस्तों मैं उदहारण के लिए अपने नाम का एक वेबसाइट बना रहा हु Brijesh Yadav के नाम से आप स्टेप फॉलो करे।
स्टेप1- सबसे पहले आप एक gmail की अकाउंट बनाये।
स्टेप 2- www.blogger.com पर जाये।
स्टेप 3- अपने gmai account से sign in करे।
स्टेप 4- अब स्क्रीनशॉट में दिखये अनुसार google+ profile पर क्लिक करे।
स्टेप 5- create profile पर क्लिक करे।

स्टेप 6- go to google+ पर क्लिक करें

स्टेप 7- अब वापस back जाये।

स्टेप 7- कंटीन्यू to blogger पर क्लिक करे।

स्टेप 8- create new पर क्लिक करे।

स्टेप 9- Title में website का नाम डाले।
नीचे address में अपने वेबसाइट का url डाले।जिस नाम से वेबसाइट बना रहे ह।

स्टेप 10- स्क्रीनशॉट में देखे। मैं title में अपना नाम लिखा और address में अपने नाम का यूआरएल डाला but ये यूआरएल available नही ह तो मैं अपने नाम के आगे कुछ और जोड़ देता हु। जैसे brijeshyadavblog  अब ये address available ह तो नीचे create blog पर क्लिक करे। 

स्टेप 11- अब ये ब्लॉग website आपकी ready हो गयी।है पोस्ट करने के लिए।आगे देखते ह कैसे पोस्ट करे।

post पर क्लिक करे।

ये new box ह यहाँ ऊपर आपको पोस्ट का title डालना हँ।

जैसा की मैंने डाला ह आप देख सकते ह screenshot में।

अब नीचे के बॉक्स में क्लिक करके कोई फ़ोटो पहले डालना चाहते ह तो।नीचे का स्क्रीनशॉट देखे।

जो मार्क मैंने बनाया ह उस पर क्लिक करे।

फिर ऐसा ओपन होगा मार्क किया हु उस पर क्लिक करे।

ये मेरे फ़ोन का गैलरी ओपन हुआ मै मार्क किया हु उस फ़ोटो पर क्लिक किया ओके।

अब फ़ोटो अपलोड हो रहा ह।

फ़ोटो अपलोड हो गया अब पहले फ़ोटो पर क्लिक करे फिर add सेलेक्ट पर क्लिक करे।

ये देखो आपका फ़ोटो add हो गया।

अब नीचे पोस्ट लिखे जैसा की मैंने लिखा है।

अब यहाँ पर क्लिक करके आप टैग कर सकते ह मतलब आपका पोस्ट किससे सम्बंधित हैं। अब आप ऊपर publice के button पर क्लिक करे। आपसे पूछेगा google+ पर शेयर करे तो ओके कर दीजिये।
                      
ये ह आपकी पोस्ट जहा पर ऐरो का निशान लगाया हु वह से आप edit veiw share delete कर सकते ह अपनी इस पोस्ट को।लेकिन अब आप veiw पर क्लिक करे।

veiw पर क्लिक करने पर ये ऊपर स्क्रीनशॉट में देखो ये ह आपका पोस्ट ।

अब वापस दूसरे पोस्ट के लिए पहले post पर क्लिक करे फिर new post पर क्लिक करे। ध्यान दे। 3 नं जो मार्क किया हु वो नया पेज बनाने के लिए है पोस्ट करने के लिए नही


ये ह आपकी वेबसाइट के सभी option

ये जो पोस्ट मैंने किया ह उस पर क्लिक करने पर ओपन हुवा ह।

ये नीचे का भाग ह जो पोस्ट मैंने ओपन किया है।
अगर किसी को कुछ पूछना हो तो आप कमेंट में लिख कर पूछ सकते है।
                          धन्यवाद।

नोकिया लुमिया (Nokia Lumia) फ़ोन का पासवर्ड भूलने पर ऐसे करे Hard reset


यदि आप नोकिया विंडोज आधारित फोन पासवर्ड भूल गए हैं या फोन थोड़ी परेशानी कर रहा है तो इन आसान तरीको का इस्तेमाल कर हार्ड रिसेट कर सकते हैं।

1) पहले लुमिया 1020 को आॅफ करें।
2) वाॅल्यूम अप/डाउन के साथ पावर बटन प्रेस करें।
3) उसके बाद स्क्रीन पर रिबूट का आॅप्शन आएगा और क्लिक करने पर आपका रिसेट हो जाएगा।
सभी टच स्क्रीन फोन हार्ड रिबूट का तरीका लगभग एक जैसा है। कीपैड फोन में यह तरीका अलग हो सकता है। 

नोकिया आशा (Nokia Asha) फ़ोन का पासवर्ड भूलने पर ऐसे करे Hard reset


     अगर आप नोकिया का आशा मोबाइल use करते है तो कभी अगर कभी आप पासवर्ड भूल गए तो इन तरीको से हार्ड रिसेट करके अनलॉक कर सकते है। हार्ड रिसेट करने पर आपके फोन का सारा डेटा delete हो जायेगा।
1) सबसे पहले फोन को आॅफ करें
2) 8 के साथ 3 तथा काॅल बटन को एक साथ प्रेस करें।
3) कुछ समय इंतजार करें जब तक नोकिया लोगो स्क्रीन पर न आ जाए।
4) इसके बाद फोन हार्ड रिसेट हो जाएगा।

इसके अतिरिक्त आशा सीरीज में हार्ड रिसेट के लिए कुछ कोड का भी इस्तेमाल किया जाता है। जैसे आशा 200 में *#7370# टाइप करें, आशा 311 में 12345 टाइप कर हार्ड रिसेट कर सकते हैं। वहीं *#7370#  इस कोड के अतिरिक्त *#7380# भी टाइप कर सकते हैं।

ऐंड्रॉयड फोन पुराना, धीमा है? फोन न बदलें, नया लॉन्चर लें



ऐंड्रॉयड के साथ एक अच्छी बात यह है कि इसे आप जितना चाहें कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं है, तो उसे बदला जा सकता है। अपने डिवाइस को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का एक आसान तरीका लॉन्चर है। लॉन्चर्स धीमे डिवाइस की स्पीड बढ़ाने या फॉन्ट और आइकन बड़े करने जैसे काम भी कर सकते हैं।

टैबलट के लिए लॉन्चर
यह टैबलट पर बड़ा डिस्प्ले आइकन और विजेट्स को कस्टमाइज करने के लिए स्क्रीन पर काफी जगह देता है। आप ऐप ड्रॉर में रो/कॉलम की संख्या बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए फ्री आरयूआई लॉन्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इंटेलिजेंट ऐप मैनेजमेंट ऑफर करता है। यह बजट टैबलट्स पर भी अच्छा काम करता है। आप फ्री गो लॉन्चर भी ट्राई कर सकते हैं, जो एक्स्ट्रा कस्टमाइजेशन की पेशकश करता है और हाई स्क्रीन रिजॉल्यूशन वाले टैबलट के लिए भी अच्छा है। अगर आप पैसा खर्च करने के लिए तैयार हैं, तो अपेक्स लॉन्चर प्रो, नोवा लॉन्चर प्राइम या केमेलियन लॉन्चर खरीद सकते हैं। ये तीनों बजट ऐंड्रॉयड टैबलट्स के लिए भी बेहतर हैं।

हर दिन नया लुक रखें
ज्यादातर लॉन्चर एक डिफॉल्ट थीम के साथ ही होते हैं, जबकि कुछ आपको उसी थीम में रंग बदलने की सुविधा देते हैं। हालांकि अगर आप भीड़ से अलग रहना चाहते हैं तो फ्री बज लॉन्चर या थीमर ट्राई करें। इनके साथ यूजर ऐप का इस्तेमाल कर खुद थीम तैयार कर सकते हैं। ये पूरी यूजर कम्यूनिटी के लिए भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। आप हजारों थीम्स से अपनी पसंद चुन सकते हैं। इसके साथ ही ये इंस्टॉल्ड ऐप्स के स्मार्ट मैनेजमेंट की सुविधा भी देते हैं। यह ध्यान रखें कि प्रत्येक थीम को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत होती है।

ऑटोमैटिक कैटिगराइजेशन
अगर आपके डिवाइस पर बड़ी संख्या में ऐप्स हैं और इन्हें संभालना आपके लिए मुश्किल हो रहा है, तो जिनलेमन का फ्री स्मार्ट लॉन्चर ट्राई करें। यह गेम्स, कम्यूनिकेशन, मीडिया, यूटिलिटी, सेटिंग्स और इंटरनेट कैटिगरीज में ऐप्स को सॉर्ट कर देता है और इससे उन्हें खोजना आसान हो जाता है। पहली बार लॉन्च करने पर यह आपसे म्यूजिक, गैलरी, कैमरा और ब्राउजर के लिए आपके पसंदीदा ऐप्स के बारे में पूछता है और इसके बाद इन्हें आसान पहुंच के लिए संबंधित आइकन्स में रख देता है। अगर आप होमस्क्रीन पर विजेट्स रखना चाहते हैं, तो आपको प्रो वर्जन खरीदना होगा। यह सेकंड होमस्क्रीन और अडिशनल ट्रांजिशन इफ्केट्स जोड़ देता है।

क्या आपका डिवाइस पुराना और धीमा है?
मार्केट में मॉडर्न फीचर्स और तेज स्पीड वाले बहुत से ऐंड्रॉयड डिवाइसेज उपलब्ध हैं, लेकिन इनके साथ ही यूजर्स के पास ऐसे बहुत से डिवाइसेज हैं, जिनका हार्डवेयर पुराना हो चुका है और जिनकी स्पीड काफी कम है। इनके लिए फ्री लॉन्चर प्रो का इस्तेमाल करें। यह विशेष तौर पर पुराने डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है और सिंगल कोर प्रोसेसर वाले डिवाइस पर भी अच्छा काम करता है। हालांकि, इसके साथ आपको बहुत अधिक फीचर्स या कस्टमाइजेशन के ऑप्शंस नहीं मिलते। इसका पेड वर्जन भी है, लेकिन इसे खरीदना समझदारी नहीं होगी, क्योंकि यह लगभग फ्री वर्जन जैसा ही है।

हमारी सलाह और बेस्ट ऑल-राउंडर
अगर आप फास्ट और बेहतर लॉन्चर की तलाश में हैं, तो लाखों थीम पर ध्यान न दें। आपके लिए नोवा बेहतर रहेगा। इसका फ्री वर्जन फोन और टैबलट, दोनों पर शानदार चलता है। इसका प्रीमियम प्राइम वर्जन भी है, जो जेस्चर कंट्रोल, ऐप ड्रॉर में फोल्डर्स और कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को छिपाने जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह आपके डिवाइस की स्पीड बढ़ाने और सभी गैर-जरूरी ऐनिमेशंस हटाने का शायद सबसे तेज तरीका है। अगर आपको यह पसंद नहीं आता, तो आप लाइटनिंग लॉन्चर ट्राई कर सकते हैं। यह मेमरी का कम इस्तेमाल करता है और इसका एक अनूठा फीचर डेस्कटॉप है, जो ऊपर, नीचे और दायें, बायें स्क्रॉल करता है। इससे आप अपने सबसे अधिक इस्तेमाल वाले ऐप्स और विजेट्स सभी दिशाओं में रख सकते हैं।

बड़ी उम्र और दिखने में परेशानी वाले लोगों के लिए
ऐवरेज ऐंड्रॉयड डिवाइस बड़े होते जा रहे हैं और एक स्क्रीन में इन्फर्मेशन भी बढ़ रही है। इस कारण सीनियर सिटीजंस और ऐसे लोगों के लिए इनका इस्तेमाल मुश्किल हो जाता है, जिन्हें कम दिखाई देता है। ऐंड्रॉयड इंटरफेस में आइकन और फॉन्ट साइज बढ़ाने के लिए कुछ ऑप्शंस हैं, लेकिन आप बहुत कम अजस्टमेंट कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको बिग लॉन्चर की जरूरत होगी। यह आपको न केवल बड़े और आसानी से पढ़े जाने वाले आइकन देता है, बल्कि ऐंड्रॉयड का इस्तेमाल भी आसान बनाता है। इसमें हाई-कंट्रास्ट कलर थीम्स के साथ ही नई थीम्स हासिल करने की क्षमता भी है। यह ऐंड्रॉयड 2.1 या इसके बाद वाले वर्जन के साथ काम करता है। लॉन्चर काफी महंगा है और इस वजह से आप इसे खरीदने से पहले इसके फ्री डेमो वर्जन को ट्राई कर सकते हैं।

इन 6 ऐप के जरिए बात करके कम करें फोन का बिल



ऑनलाइन चैटिंग और विडियो कॉल ने तमाम दूरियां मिटा दी हैं। नेट से कनेक्ट होते ही सेकंड भर में आप किसी से भी रू-ब-रू हो सकते हैं और इससे आपके फोन का बिल भी कम होगा। इस मामले में गूगल हैंगआउट्स पॉप्युलर ऑप्शन है। कैसे करें इसका इस्तेमाल बता रहे हैं।

बात जब ऑनलाइन चैटिंग की हो, तो गूगल हैंगआउट्स बड़े काम की चीज है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बुनियादी जरूरत हैं - दोनों तरफ इंटरनेट कनेक्शन, वेब कैमरा, माइक्रोफोन, स्पीकर और गूगल की मेंबरशिप यानी गूगल अकाउंट। इसके लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती। पहली बार विडियो कॉल करने से पहले इंटरनेट से आपके ब्राउजर में एक प्लग-इन इंस्टॉल करना होता है, जो एकाध मिनट का काम है। स्मार्टफोन या टैबलट पर हैंगआउट्स इस्तेमाल करने के लिए ऐप डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है।

कैसे करें सेटअप
1. अपने वेब कैमरे, स्पीकर, माइक्रोफोन और इंटरनेट कनेक्शन को स्विच ऑन करें।
2. जीमेल अकाउंट से लॉगइन करें।
3. जीमेल के वेब पेज पर लेफ्ट में सबसे नीचे देखें। गूगल हैंगआउट्स का आइकन दिखाई देना चाहिए। दिखाई दे रहा है, तो क्लिक करके आगे बढ़ें, नहीं तो चौथा चरण पूरा करें।
4. जीमेल के वेब पेज में लेफ्ट साइड में मेल से जुड़े ऑप्शन के साथ-साथ यूजर का आइकन दिखाई देता है। इसे क्लिक करें, जिससे एक मेन्यू खुलेगा। Try the new hangouts पर क्लिक करने से गूगल हैंगआउट्स आइकन ऐक्टिव हो जाएगा।
5. अब गूगल हैंगआउट्स के आइकन पर क्लिक करें। इसे एक बार क्लिक करने पर आपके दोस्तों की लिस्ट दिखती है और दोबारा क्लिक करने पर वह सूची छिप जाती है।
6. इसमें कुछ दोस्तों के नाम और फोटो दिखाई दे रहे होंगे। ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कभी आपको विडियो चैट के लिए निमंत्रण भेजा था। आप चाहें तो इनके फोटो पर क्लिक कर उनके साथ विडियो चैट सेशन शुरू कर सकते हैं।
7. आपको जिस व्यक्ति के साथ बात करनी है, वह इस लिस्ट में नहीं है, तो अपने फोटो के साथ दिख रहे लेंस के आइकन पर क्लिक करें। यहां आप अपने दोस्तों को सर्च करके विडियो चैट के लिए न्योता भेज सकते हैं। जैसे ही संबंधित व्यक्ति का नाम सर्च रिजल्ट में दिखाई दे, उसके नाम के साथ लगे बॉक्स पर क्लिक करें।
8. अब एक छोटा-सा बॉक्स दिखेगा, जिसमें विडियो कॉल का चिह्न बना होगा। इसे क्लिक करने पर आप विडियो कॉल सेशन शुरू कर पाएंगे।
9. यहां एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपसे हैंगआउट्स का प्लग-इन इंस्टॉल करने को कहा जाएगा। Install Plug-in बटन दबाएं।
10. प्लग-इन इंस्टॉल होते ही विडियो कॉल की विंडो सामने आएगी। आपसे कॉल शुरू करने को कहा जाएगा, जिसे Join बटन दबाकर किया जा सकता है।
11. अब खुलने वाले छोटे-से बॉक्स में Invite बटन दिखाई देगा और उस व्यक्ति का नाम भी, जिसे आपने विडियो कॉल के लिए चुना था। यह बटन दबाएं। गूगल उस यूज़र को मेसेज भेज देगा और अगर वह आपके साथ विडियो कॉल में दिलचस्पी रखता है तो वह आपके साथ ऑनलाइन चैटिंग शुरू कर सकता है। यहां आप चाहें तो अन्य लोगों को भी इस कॉल में जोड़ सकते हैं।

गूगल हैंगआउट्स पर सिर्फ विडियो कॉल्स ही नहीं होते। आप चाहें तो टेक्स्ट मेसेज, फोटो भी भेज सकते हैं। जरूरी नहीं कि दोनों तरफ के लोग एक जैसी डिवाइस का ही इस्तेमाल कर रहे हों। एक यूज़र कंप्यूटर के जरिए, दूसरा स्मार्टफोन, तीसरा आइपैड के जरिए भी ग्रुप विडियो कॉल का हिस्सा बन सकता है।

और भी हैं हैंगआउट जैसे

Skype : पुराना है लेकिन हिट है
- इसने ही सबसे पहले विडियो कॉलिंग को दुनिया के सामने मॉडर्न और यूजर फ्रेंडली तरीके से पेश किया। इसे अब माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया है, लेकिन इसका रूप-रंग कमोबेश पहले की तरह ही है।
- आपको स्काइप पर जाकर अपना एक आईडी क्रिएट करना होगा। इसी के सहारे आप लोगों के इन्वाइट अक्सेप्ट भी कर सकते हैं।
- चैटिंग और पिक्चर भेजने के ऑप्शन मिलते हैं।
- यह पहले से ही काफी अच्छा काम करता रहा है, लेकिन जब से विंडोज ने इसे खरीदा लिया है, विंडोज़ डिवाइस पर यह खासा अच्छा काम करता है।
- विडियो की पिक्चर क्वॉलिटी यह सिग्नल स्ट्रेंथ के हिसाब से खुद-ब-खुद सेट कर लेता है इसलिए कमजोर या स्लो इंटरनेट पर भी यह अच्छा काम करता है।
- बात करते वक्त स्क्रीन पर केवल माइक, विडियो जैसे काफी कम ऑप्शन ही नजर आते हैं, जिससे एक्स्पीरिएंस बेहतर होता है।
- इसका मोबाइल ऐप भी काफी अच्छा है, लेकिन यह हाई स्पीड नेटवर्क पर बेहतर काम करता है।

ooVoo: चलता है जादू
- ओवो नाम भले ही अजीब लगे लेकिन विडियो चैट की दुनिया में यह भी जाना-माना नाम है।
- कई लोगों से एक साथ बात करने के लिहाज से यह काफी अच्छा ऐप्लिकेशन है।
- इसमें एक साथ 12 लोगों (6 विडियो और 6 ऑडियो चैट) से बात की जा सकती है।
- इसमें विडियो इफेक्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं, जिनसे बात करते हुए आप स्क्रीन पर अपने चेहरे को अलग-अलग कैरक्टर्स में तब्दील कर सकते हैं।
- हाई डेफिनेशन विडियो के साथ चैट करने के लिहाज से यह बेहतर ऐप्लिकेशन साबित होता है।
- यहां पर विडियो कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

Tango : सुपर फ्रेंडली
- इस पर आप इंस्टेंट मेसेजिंग के साथ-साथ विडियो चैट भी कर सकते हैं।
- इसमें फोटो एडिटिंग के साथ ही फोटो शेयरिंग का ऑप्शन भी है, जो इसे और भी कूल बनाता है।
- टैंगो पर मौजूद गेम्स को आप डाउनलोड कर सकते हैं और मनचाहे वक्त पर इन्हें खेल सकते हैं।
- टैंगो दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के भी आपके कॉन्टैक्ट खंगालकर आपके सामने पेश करता है।

Fring :
मल्टि-प्लैटफॉर्म ऐप होने की वजह से अन्य सोशल मीडिया ऐप्स से कॉन्टैक्ट्स को यहां लाना आसान। साथ ही कम स्पीड में बेहतर परफॉर्मेंस।

Qik :
इन नए ऐप्लिकेशन में आप अपने विडियो चैट को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

अपने पीसी पर चलाइए मोबाइल ऐप्स।



कभी कम्प्यूटर पर काम करते वक्त मोबाइल पर कोई पिंग आ जाए तो कितनी कोफ्त होती है न! फोन उठाओ उसे खोलो फिर रिप्लाई करो। तब लगता है कि काश... ये ऐप्स भी कम्प्यूटर पर इन्स्टॉल हो सकते।

ऐसा हो सकता है! वॉट्सैप, वाइबर, किक मेसेंजर, काकाओ टॉक, लाइन, ब्लैकबरी मेसेंजर और ऐसे ही कई मोबाइल ऐप्स को आप अपने कम्प्यूटर पर भी चला सकते हैं। यहां तक कि ऐंड्रॉयड गेम्स को भी। इसके लिए एक खास ट्रिक है जिसके लिए आपका ज्यादा टेक सैवी होना भी जरूरी नहीं है।

ब्लूस्टैक्स इन्स्टॉल करें: ब्लूस्टैक्स एक ऐंड्रॉयड एम्युलेटर है। संक्षेप में कहें तो ऐंड्रॉयड ऐप्स को विंडोज पर चलाने का यह बेस्ट तरीका है।

पहले ब्लूस्टैक्स को अपने विंडोज पीसी पर इन्स्टॉल करें। इन्सटॉल हो जाने पर ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर स्क्रीन के बाएं कोने में ऊपर की तरफ बने सर्च आइकन पर क्लिक करें और वह मोबाइल ऐप चुनें जो आप यूज करना चाहते हैं।

ऐप के आइकन पर क्लिक करें। ब्लूस्टैक्स ऐप इन्स्टॉल करने से पहले आपसे एक गूगल अकाउंट सेटअप करने को कहेगा। आप अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन भी कर सकते हैं और नया अकाउंट भी बना सकते हैं। ब्लूस्टैक्स को अपने गूगल अकाउंट से लिंक कर अपनी डिवाइस पर ऐप्स डाउनलोड करें।

ऐप इन्स्टॉल करें: ऐप को डाउनलोड कर वैसे ही अपने पीसी पर इन्स्टॉल करें जैसे मोबाइल पर करते हैं। ऐप इन्स्टॉल हो जाए तो ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर विंडो पर नीचे की तरफ बने होम बटन पर क्लिक करें। विंडो में सबसे ऊपर आपको नई इन्स्टॉल्ड ऐप मिलेगी। अगर न दिखे तो सीधे हाथ की तरफ बने ऑल ऐप्स बटन को क्लिक करें।

ऐप सेट अप करें: अब अपने ऐप को ठीक उसी तरह सेट अप करें जैसे आप मोबाइल पर करते हैं। उदाहरण के लिए वॉट्सऐप को लेते हैं। सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और आगे बढ़ें। अगर मोबाइल नहीं है तो यहां आप लैंडलाइन फोन नम्बर भी डाल सकते हैं।

5 मिनट में आपके पास एसएमएस आएगा। वॉट्सऐप की तरफ से आपको रजिस्टर किये गए नंबर पर एक कॉल आएगी। उसे रिसीव करें और दूसरी तरफ से बताए गए कन्फर्मेशन कोड को वॉटसऐप विंडो में डालें। इसके बाद यह आपके पीसी से ठीक वैसे ही काम करने लगेगा जैसे आपके फोन से करता है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये ऐप्स मोबाइल के लिए बने हैं, कम्प्यूटर के लिए नहीं इसलिए कभी भी कोई भी दिक्कत आ सकती है। खासकर जब आप ऐप का इस्तेमाल फोन और कम्प्यूटर दोनों से करेंगे तो दिक्कत होने की संभावना ज्यादा है। इन्हें एक ही डिवाइस से ऑपरेट करने की कोशिश करें।

कितने ऐप्स चलेंगे: आप जितने चाहें उतने ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। वे सब ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर विंडो पर ही चलेंगे। इसकी मदद से आप वे सभी ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं जो विंडोज 8 टैबलेट पर नहीं हैं। आप कई मजेदार ऐंड्रॉयड गेम्स को भी इसकी मदद से अपने पीसी पर खेल सकते हैं।

Tricks:- बिना केबल mobile को कनेक्ट करे PC से। और मैनेज करे अपने android device को।




ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर पड़े इतने सारे कॉन्टैक्ट, मेसेज और फाइलों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। जानिए कुछ फ्री टूल्स के बारे में, जिनके जरिए ऐंड्रॉयड को मैनेज करना बाएं हाथ का खेल बन जाएगा।

अगर अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस को पीसी के जरिए मैनेज करना हो, तो एयरड्रॉयड-2 एक बेहतरीन ऐप है। भले ही आपका पीसी और स्मार्टफोन एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर न हों, फिर भी आप ब्राउडर विंडो के जरिए अपने फोन को ऐक्सेस कर सकते हैं।

इसके जरिए आप आप SMS पढ़ और सेंड कर सकते हैं, इनकमिंग कॉल्स को रिजेक्ट कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट्स को मैनेज कर सकते हैं, फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं, ऐप इंस्टॉल और रिमूव कर सकते हैं, रिंगटोन बना सकते हैं और यहां तक कि अपने फोन को ढूंढ भी सकते हैं।

यही नहीं, आप अपने फोन के फ्रंट या रियर कैमरा की मदद से दूर बैठे लाइव फीड भी देख सकते हैं। इसके लिए न तो आपको अपने पीसी पर कोई ड्राइवर इंस्टॉल करने होंगे और न ही केबल कनेक्ट करनी होगी।

Tricks:- इस apps से बनाये अपने mobile को wireless mouse और दूर बैठे oprate करे अपने कंप्यूटर को।



सर्दी के मौसम में Wireless Mouse का मजा अलग ही है, अगर आप रात में Computer पर कोई Movie देख रहे हैं और आपको अचानक Pause करना पडे या Volume कम या ज्यादा करना हो या Computer बन्द करना हो, अगर आपके पास Wireless Mouse है तो यह सारे काम एक Remote Control की तरह आसानी से हो जायेगें, लेकिन अगर नहीं तो बैड से उठना ही पडेगा, जो सर्दी में बहुत खराब लगता है, लेकिन अगर आपके पास android Phone है तो आप Absolutely Free बिना एक पैसा खर्च किये आसानी से उसे wireless mouse में बदल सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे -
आपको अपने android Phone को Wireless mouse में बदलने के लिये अपने Computer और android Phone में Android Mouse and Keyboard Apps Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप Android Mouse की Site से Download कर सकते हैं।
Computer में जब आप Android Mouse and Keyboard Apps करायेगें तो यहॉ आपको IP Address दिखाई देगा, यह हर Computer का अलग होता है। सब इसे नोट कर लीजिये।
अब अपने android Phone में इस Apps को रन कीजिये।
यहॉ आपको App ओपन करते ही Wi-Fi and Bluetooth का Option आयेगा, यहॉ Wi-Fi को सलैक्ट कर अपने Computer से नोट की गयी IP Address को Type कर दीजिये और Connect कर दीजिये, बन गया आपका android Phone एक wireless mouse वह भी Absolutely Free

Tricks :- इस ट्रिक से google home सहित आपके search result भी तूफ़ान में उड़ते रहेंगे।



इसको देखकर आपको चक्रवात की याद आ जायेगी Google के सीक्रेट और ट्रिक्स का नाम है, Google Sphere यहॉ होमपेज की सारी सामग्री सर्चबार आदि आपके माउस के मूवमेन्‍ट के साथ एक चक्रवात की तरह घूमने लगता है, सर्च कराने पर सर्च सामग्री भी चक्रवात में घूमने लगती है। मैनें इसको नाम दिया है गूगल की ऑधी, यह आपको काफी पसंद आयेगा। इसे देखने के लिये आप !
Google के इस तूफ़ान में सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget

Blog Archive

Total Pageviews

Powered by Blogger.
Copyright © HINDI MEIN JAANKAARI KAAM KI | Powered By Blogger | Blogger Templates
Design by Saeed Salam | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com