Sunday, March 13, 2016

Tricks:- इस apps से बनाये अपने mobile को wireless mouse और दूर बैठे oprate करे अपने कंप्यूटर को।



सर्दी के मौसम में Wireless Mouse का मजा अलग ही है, अगर आप रात में Computer पर कोई Movie देख रहे हैं और आपको अचानक Pause करना पडे या Volume कम या ज्यादा करना हो या Computer बन्द करना हो, अगर आपके पास Wireless Mouse है तो यह सारे काम एक Remote Control की तरह आसानी से हो जायेगें, लेकिन अगर नहीं तो बैड से उठना ही पडेगा, जो सर्दी में बहुत खराब लगता है, लेकिन अगर आपके पास android Phone है तो आप Absolutely Free बिना एक पैसा खर्च किये आसानी से उसे wireless mouse में बदल सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे -
आपको अपने android Phone को Wireless mouse में बदलने के लिये अपने Computer और android Phone में Android Mouse and Keyboard Apps Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप Android Mouse की Site से Download कर सकते हैं।
Computer में जब आप Android Mouse and Keyboard Apps करायेगें तो यहॉ आपको IP Address दिखाई देगा, यह हर Computer का अलग होता है। सब इसे नोट कर लीजिये।
अब अपने android Phone में इस Apps को रन कीजिये।
यहॉ आपको App ओपन करते ही Wi-Fi and Bluetooth का Option आयेगा, यहॉ Wi-Fi को सलैक्ट कर अपने Computer से नोट की गयी IP Address को Type कर दीजिये और Connect कर दीजिये, बन गया आपका android Phone एक wireless mouse वह भी Absolutely Free

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget

Blog Archive

Total Pageviews

Powered by Blogger.
Copyright © HINDI MEIN JAANKAARI KAAM KI | Powered By Blogger | Blogger Templates
Design by Saeed Salam | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com