लिखना है नोटपैड पर कुछ फटाफट?
क्यों ना क्रोम ब्राउज़र को ही करें नोटपैड की तरह प्रयोग
आइये जानते है, कैसे:
अपने क्रोम ब्राउज़र के एड्रेस बार में निम्न टाइप कर के या यहाँ से कॉपी-पेस्ट करके एंटर करें:
data:text/html,
बस, बन गया आपका ब्राउज़र, नोटपैड.. आप कुछ भी लिखकर उसे सहेज भी सकते है,
आपकी फाइल .html के रूप में सेव होगी जिसे बाद में आप किसी भी ब्राउज़र से
खोल कर देख सकते है|
इस ट्रिक को आप क्रोम ब्राउज़र के अलावा कई अन्य ब्राउज़र जैसे मोज्ज़िला फायरफॉक्स इत्यादि में भी प्रयोग कर सकते है|
0 comments:
Post a Comment