कभी आप बीच बाजार में है या कहीं यात्रा पर है और बीच में आपको टॉयलेट जाने की आवश्यकता पड़ जाये तो बड़ी असुविधा होती है, लेकिन अब इस समस्या से समाधान के लिए भी एक एप बन गया है।
"सुसुविधा" नाम से लॉच हुए इस एप के माध्यम से आप तुरंत जान सकते है की आपके आस पास कौन सार्वजानिक टॉयलेट उपलब्ध है और उन तक कैसे पहुंचा जाए ।
यह एप आपके मोबाइल की जीपीएस स्थिति जान कर उस स्थान के आसपास उपलब्ध टॉयलेट की सूची आपको दिखता है।
यदि आप ऐसे किसी सार्वजानिक टॉयलेट का प्रयोग कर रहे है जिसकी जानकारी इस एप में उपलब्ध नहीं है तो आप यहाँ इस विकल्प पर जाकर नया टॉयलेट जोड़ भी सकते है:
इस मुफ्त एप को आप अपने एंड्राइड फोन पर निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते है:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.codecoop.susuvidha&hl=en
0 comments:
Post a Comment