अपने मोबाइल फोन का IMEI नंबर जानना बहुत आवश्यक होता है, इसकी जरुरत हमें तब पड़ती है जब हम अपने मोबाइल फ़ोन की पहचान कहीं रजिस्टर कर रहे होते है या फोन खो जाने की स्थिति में फोन को ब्लॉक करवाना चाहते है ताकि कोई और उस फोन का प्रयोग न कर सके|
क्या है IMEI नंबर
आपके मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर उसकी विशिष्ट पहचान होती है| यह एक 15 अंकों की संख्या होती है जो हर फोन के लिए अलग होती है| IMEI का पूरा फुलफोर्म है Internation Mobile Station Equipment Identity ("इंटरनेशनल मोबाइलस्टेशन इक्विपमेंट आइडेंटिटी).
IMEI नंबर आपके फोन में उपलब्ध सिम स्लॉट पर निर्भर करता है, इसका मतलब हुआ की यदि आपका फोन डबल सिम वाला है तो उसके दो IMEI नंबर होंगे| इसके आलावा सिम कार्ड वाले टेबलेट के लिए भी IMEI लागू होगा|
कैसे पता करें अपने मोबाइल फोन या टेबलेट का IMEI नंबर
अपने फोन या टेबलेट का IMEI पता करने के कई तरीके है:
- फोन पर *#06# डायल करें : ज्यादातर फोन में *#06# डायल करते ही स्क्रीन पर IMEI नंबर आ जाता है|
- फोन की बैटरी के नीचे लगे लेबल पर देखें: अपने फोन की बैटरी निकाल कर उसके नीचे लगे लेबल पर चेक करें, वहां पर भी आपको अपने फोन का आई.एम्.ई.आई. नंबर मिल सकता है|
- फोन के बॉक्स पर देखें : फोन खरीदते समय मिलने वाले बॉक्स पर लगे लेबल पर भी उस फोन या टेबलेट का आई.एम्.ई.आई. नंबर अंकित होता है|
- फोन की सेटिंग में देखें : यदि आप अपने मोबाइल में Settings > About में जायेंगे तो वहां भी आपको अपने फोन का आई.एम्.ई.आई. नंबर मिल जाएगा|
0 comments:
Post a Comment