बैंक खाते से जुडी महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां
इन्हें रखें हमेशा गोपनीय और सुरक्षित
- कार्ड नंबर
: बैंक ने खाते के साथ आपको एटीएम या डेबिट दिया हो होगा, इसके आलावा बैंक
क्रेडिट कार्ड भी जारी करते है| इन कार्डों का नंबर हमेशा सुरक्षित रखें,
फोन पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ इनको साझा न करें|
- कार्ड एक्सपायरी डेट : आपके कार्ड की एक्सपायरी डेट या वैलिडिटी
डेट भी कार्ड के वेरिफिकेशन और कार्ड से पेमेंट के लिए महत्वपूर्ण होती
है| यह कार्ड पर सामने की तरफ अंकित होती है|
- कार्ड का सी.वी.वी. ( CVV ) : किसी भी कार्ड से ऑनलाइन
पेमेंट के दौरान उस कार्ड के सी.वी.वी. की आवश्यकता होती है| तीन अंको का
यह कोड हर कार्ड के पीछे दर्ज होता है|
- डेबिट कार्ड ग्रिड : बहुत से डेबिट/एटीएम कार्ड के पीछे
"संख्याओं की ग्रिड" अर्जित होती है, इस संख्या का प्रयोग उस बैंक अकाउंट
या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के दौरान होता है| जैसे ICICI Bank के
डेबिट कार्ड के पीछे निम्न ग्रिड अंकित रहती है:
- कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के लिए 3D सिक्योर पिन : डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक 3D पिन पासवर्ड का चयन किया जाता है| इस पिन को डालने से पेमेंट आपकी तरफ से अधिकृत हो जाता है|
- ओ.टी.पी. ( OTP ) :.बैंकिंग लेन-देन और अन्य संवेदनशील बैंकिंग
कार्यों के लिए एक अल्पकालीन पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेजा जाता है,
जिसे "वन टाइम पासवर्ड" कहा जाता है| इसका प्रयोग भी आपकी और से किसी भी
पेमेंट को अधिकृत करने के लिए किया जाता है|
- एटीएम पिन : एटीएम से पैसे निकलने के दौरान सावधानी रखें कि
आपका पिन कोई देख न पाए| इसके अलावा अपना एटीएम पिन कहीं लिख कर न रखें
इससे उसके गलत हाथों में जाने की सम्भावना बढ़ जाती है
- इन्टरनेट बैंकिंग यूजर आईडी. और पासवर्ड : यदि आप अपने बैंक
खाते के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करते है तो अपना इन्टरनेट बैंकिंग
यूजर आईडी. और पासवर्ड भी हमेशा सुरक्षित रखें|
- बैंक मोबाइल एप का पिन : यदि आप अपने मोबाइल पर बैंक के एप का
प्रयोग करते है, तो ध्यान रखें कि कोई आपके एप के लिए चुने गए पिन को जान न
पायें, क्यों की आजकल मोबाइल एप के माध्यम से भी बहुत बैंकिंग कार्य किये
जाते है|
- URN ( यु.आर.एन.) : बहुत बार ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा किसी को पैसे भेजने से पहले आप उसे अपने अकाउंट में शामिल करते है| बैंक उसकी पुष्टि करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन पर URN ( यु.आर.एन.) संख्या भेजता है| इसे किसी के साथ साझा न करें|
इसके अलावा अपने बैंक का फोन नंबर हमेशा सेव रखें और अपने डेबिट
कार्ड या कोई अन्य बैंकिंग जानकारी के गलत हाथों में जाने का संदेह होते
ही बैंक को फोन कर अपने खाते तो सुरक्षित कर दें|
0 comments:
Post a Comment