Saturday, March 5, 2016

शहर में कहीं से भी टैक्सी मंगाने के लिए डाउनलोड करें ये एप

टैक्सी कैब एप डाउनलोड

घर पर है या शहर में, यदि आपको टैक्सी की आवश्यकता है तो अब सड़क पर आती जाती हर टैक्सी को हाथ हिला कर पूछने की कोई जरुरत नहीं, अपने मोबाइल पर इन एप को डाउनलोड कर आप अपने आस-पास उपलब्ध टैक्सी को आसानी से बुला सकते है|

इन एप से बुलाई गयी टैक्सी आम तौर पर रिक्शे और अन्य टैक्सी से सस्ती पड़ती है और आपको रेट के लिए भी मौल-भाव करने की आवश्यकता नहीं होती क्यों कि इनके रेट फिक्स होते है और आपको पहले से ही बता दिए जाते है|

ओला कैब ( Ola Cab) :


ओला कैब अभी भारत में सबसे अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और एप टैक्सी बुकिंग की सर्वश्रेष्ठ सेवा है |

ओला पर पहली यात्रा मुफ्त

इस टैक्सी को आर्डर करने के लिए ज्यादा ना सोचें, क्यों कि ओला आपको पहली यात्रा के लिए कभी 200/- और कभी 300/- रूपये तक की यात्रा मुफ्त में मिलेगी |

ओला पहली यात्रा मुफ्त कोड

पहली यात्रा मुफ्त पाने के लाइन एप डाउनलोड करने के बाद अपनी जानकारियों के साथ निम्न कोड का प्रयोग करें:

Code: 4KG1MK

इसका एप यहाँ डाउनलोड करें:
https://www.olacabs.com/mobile


उबर  ( Uber)


यह विश्व की सबसे बड़ी एप टैक्सी सेवा है और भारत में ओला के बाद इस क्षेत्र की दुसरे नंबर की कंपनी है| इस टैक्सी सेवा का उपयोग करने के लिए आपको बस इसका एप डाउनलोड कर उस पर अपनी जानकारियां देकर खाता बनाना होगा|
उबर एप डाउनलोड

इसकी सेवा थोड़ी महँगी रहती है और अभी कम शहरों में उपलब्ध है लेकिन गुणवत्ता में यह ओला से थोडा बेहतर प्रदर्शन करती है|

उबर टैक्सी सेवा भी वर्तमान में ऑफर के तहत अपनी पहली 250 रूपये की यात्रा मुफ्त उपलब्ध करवा रही है| इसके लिए आप इस टैक्सी एप पर खाता बनाते समय निम्न कोड का प्रयोग कर सकते है |

Code: kheteswarb

अपने मोबाइल पर इसका एप यहाँ डाउनलोड करें:
https://get.uber.com/app

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget

Blog Archive

Total Pageviews

Powered by Blogger.
Copyright © HINDI MEIN JAANKAARI KAAM KI | Powered By Blogger | Blogger Templates
Design by Saeed Salam | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com