बढ़ते स्मार्टफोन और मोबाइल इंटरनेट के कारण मोबाइल के माध्यम से वीडियो कॉलिंग करना बहुत ही आसान हो चूका है|
वीडियो कॉल करने के लिए दोनों फोन में इंटरनेट कनेक्शन और समान एप इनस्टॉल होना चाहिए|
आइये जानते है वे कौनसे एप है जिनके प्रयोग से हम अपने मोबाइल से विडियो कॉल कर सकते है|
क्या आवश्यक है मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के लिए?
कौन से एप डाउनलोड करें वीडियो कॉल करने के लिए
आइये जानते है वे कौनसे एप है जिनके प्रयोग से हम अपने मोबाइल से विडियो कॉल कर सकते है|
- स्काइप एप ( यहाँ डाउनलोड करें )
- माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा जारी किये एस एप से बरसों से लोग विडियो कॉल कर
रहे है| इस एप को डाउनलोड करने के बाद, आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के
माध्यम से लॉग इन करना पड़ेगा, यदि आपके पास यह अकाउंट नहीं है तो आप एप
डाउनलोड करने के बाद भी यह अकाउंट बना कर एक एप को प्रयोग कर सकते है|
- ooVoo एप ( यहाँ डाउनलोड करें ) - अपने मोबाइल पर 3G या वाई-फाई. का अच्छा इन्टरनेट होने पर इन एप से आप बढ़िया विडियो कॉल का आनंद ले सकते है |
- imo ( यहाँ डाउनलोड करें ) : आजकल विडियो कॉल के यह एप बहुत प्रचलित हो रहा है, प्रयोग करने में भी यह बहुत आसान है|
- Tango एप ( यहाँ डाउनलोड करें) - इस एप के माध्यम से भी आप इन्टरनेट के प्रयोग से मुफ़ विडियो कॉल कर सकते है| आप इन में से किसी भी एक एप को डाउनलोड करके उससे विडियो कॉल कर सकते है| विडियो कॉल के लिए दोनों फोन पर वही एप होना आवश्यक है और इन्टरनेट की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए |
0 comments:
Post a Comment