अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर सामग्री से जुड़े अच्छे फोटो आपके पेज को चार चाँद
लगा देते है । हिंदी में कोई साहित्यिक रचना हो या खूबसूरत विचार, या आपके
ब्लॉग की बढ़िया पोस्ट, उनको सुन्दर फोटो के साथ पोस्ट करना कितना अच्छा
लगता है।
इंटरनेट पर उपलब्ध सभी फोटो मुफ्त नहीं होते
लेकिन क्या आप जानते है कि गूगल खोज से उठाये गए ज्यादातर फोटो कॉपीराइट होते है यानि आपको उनके मुफ्त उपयोग का अधिकार नहीं होता।
लेकिन अब आपको किसी के कॉपीराइट वाले फोटो को प्रयोग करने की कोई आवश्यकता
नहीं है, आप यहाँ उन वेबसाइट के बारे में जानेंगे जिसपर जाकर आप कोई भी
फोटो बिना किसी कॉपीराइट उल्लंघन किये अपने व्यक्तिगत या व्यावसायिक प्रयोग
के लिए डाउनलोड कर सकते है ।
यहाँ से कॉपी करें अपनी वेबसाइट के लिए मुफ्त फोटो:
- पिक्साबे - https://pixabay.com/ :
यह वेबसाइट सिर्फ उत्तम गुणवत्ता के फोटो ही अपनी वेबसाइट पर रखती है, और
इसके फोटो को आप स्वतंत्रता से अपने किसी भी प्रयोजन के लिए इस्तेमाल कर
सकते है।
- अनस्पलैश - https://unsplash.com
: मुफ्त हाई-रेसोलुशन फोटो, जिनको आप किसी भी प्रकार से प्रयोग कर सकते
है, इसकी वेबसाइट पर जाते ही ये सन्देश आपका स्वागत करता है - "Free (do whatever you want) high-resolution photos.". यहाँ प्रतिदिन १० नए फोटो शामिल किये जाते है।
- पिकोग्राफी - http://picography.co/
: क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस वाले इन फोटो को भी आप बिना किसी कॉपीराइट
उल्लंघन की चिंता किये डाउनलोड कर सकते है। ध्यान रहे कि आप इनको अपना
बताने की कोशिश न करें, इसके अलावा आप किसी भी प्रकार से इनका प्रयोग कर
सकते है।
- ग्रेटिसोग्राफी - http://www.gratisography.com/
: फोटोग्राफर 'रयान मेकगाइर्' द्वारा अपलोड की गयी इन फोटो को आप अपने
व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्यों के लिए पूरी स्वतंत्रता से प्रयोग कर सकते
है।
- स्प्लिटसायर - http://www.splitshire.com/
: बिना किसी भी प्रकार के कॉपीराइट के बढ़िया क्वालिटी फोटो का संग्रह, आप
इनको अपना बना कर बेच नहीं सकते लेकिन इसके अतिरिक्त आप इस वेबसाइट के फोटो
को किसी भी प्रकार से प्रयोग कर सकते है।
- लिटलविज़ुअल - http://littlevisuals.co/ : क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के फोटो आप इस वेबसाइट से किसी भी प्रकार से प्रयोग के लिए डाउनलोड कर सकते है।
- मेगडीलीन - http://magdeleine.co/license/cc0/ : क्रिएटिव कॉमन के शून्य लाइसेंस वाले फोटो आपके किसी भी प्रकार के उपयोग के मुफ्त प्रयोग किये यहाँ से डाउनलोड किये जा सकते है।
- पिकजम्बो - http://picjumbo.com/
: आपके व्यक्तिगत या व्यवसायिक, किसी भी प्रकार के प्रयोग के लिए मुफ्त
फोटो का संग्रह यहाँ पर आपको मुफ्त डाउनलोड के लिए मिल जायेगा।
- स्नेपोग्राफ़िक - http://snapographic.com/ : हाई-रेसोलुशन के फोटो, आपके किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए यहाँ से मुफ्त डाउनलोड किये जा सकते है।
- नई ओल्ड स्टॉक - http://nos.twnsnd.co/ : बिना किसी कॉपीराइट के फोटो आपके डाउनलोड और उपयोग के लिए यहाँ उपलब्ध है।
- लाइफ ऑफ़ पिक्स - http://www.lifeofpix.com/ : क्रिएटिव कॉमन के जीरो लाइसेंस वाले फ्री फोटो यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
- गेटरेफे - http://getrefe.tumblr.com/
- डेथ टू द स्टॉक फोटो - http://deathtothestockphoto.com/ : यहाँ आप अपने ईमेल को रजिस्टर करके १२१ MB के फोटो मुफ्त डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आपको नियमित रूप से हाई क्वालिटी के फोटो आपके रजिस्टर किये ईमेल पर भेजे जाते रहेंगे।
- फ्री इमेजेज - http://www.freeimages.com/ : यहाँ आप मुफ्त फोटो के अलावा मुफ्त ग्राफ़िक्स भी अपने प्रोजेक्ट के लिए डाउनलोड कर सकते है, जैसे निम्न ग्राफ़िक इमेज
- फ्री फोटो - http://all-free-download.com/free-photos/ : यहाँ पर आपको ८०,००० से भी ज्यादा फ्री फोटो मिल जायेंगे।
- फ्री इमेजेज - http://www.freeimages.co.uk/galleries.htm :
यहाँ फोटो, इमेज, ग्राफ़िक्स इत्यादि आपको मुफ्त डाउनलोड के लिए मिलेंगे। आप
यहां अपने विषय और रूचि के अनुरूप फोटो को आसानी से ढूंढ सकते है, जैसे
कंप्यूटर कीबोर्ड के लिए निम्न फोटो
आशा है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment