Saturday, March 5, 2016

कभी भी मोबाइल में बैलेंस उधार लेने के लिए सेव कर लें ये नंबर

बैलेंस उधार के लिए नंबर


जब गलत समय पर बैलेंस ख़त्म हो जाये


कई बार ऐसा होता है कि एन मौके पर हमारे मोबाइल का बैलेंस पूरा खत्म हो जाता है और उस समय हमारे पास तुरंत रिचार्ज करवाने या किसी से संपर्क करने का कोई रास्ता नहीं बचता

ऐसे समय में क्या करें, आइये जानते है



इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए आजकल सभी मोबाइल ऑपरेटर अपने ग्राहकों को मोबाइल बैलेंस उधार लेने की सुविधा देते है, इसमें आप जरुरत के समय नियत कोड या नंबर डायल कर न्यूनतम बैलेंस प्राप्त कर सकते है।

इस प्रकार मिला यह बैलेंस कुछ अतिरिक्त शुल्क के साथ आपके आने वाले रिचार्ज में से काट लिया जाता है।

आइये जानते है अलग अलग मोबाइल ऑपरेटरों पर इसके लिए क्या तरीका है?

करें डायल ये नंबर आपातकालीन बैलेंस के लिए


१. एयरटेल

  • *141# डायल करें फिर उचित विकल्प चुने, या 
  • 52141 पर कॉल करें 

२. वोडाफोन

  • CREDIT लिख कर 144 पर SMS करें, या 
  • *111*10# डायल  करें, या 
  • 1241 पर कॉल करें 

३. आईडिया 

  • *165*5# डायल करें, 5 रूपये के लिए, या 
  • *165*10# डायल करें, 10 रूपये के लिए, या  
  • *444# डायल करें, 4 रूपये के लिए, या
  • 12112 पर कॉल करें

४. एयरसेल

  • LOAN लिखकर 55414 पर SMS करें, या 
  • *414# डायल करें, या 
  • 12880 पर कॉल करें 

५. रिलायंस GSM

  • YCR लिखकर 51234 पर SMS करें, या 
  • *141# डायल करें, या 

६. रिलायंस CDMA

  • 1212 पर कॉल करें 

७. बी.एस.एन.एल.

  • CREDIT लिखकर 53738 पर SMS करें 

८. डोकोमो 

  • LOAN लिखकर  369 पर SMS करें, या 
  • *369# डायल करें 

९. युनिनोर 

  • *141# डायल करें 

१०. विडियोकॉन 

  • *140# डायल करें, या 
  • 543212 पर कॉल करें

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget

Blog Archive

Total Pageviews

Powered by Blogger.
Copyright © HINDI MEIN JAANKAARI KAAM KI | Powered By Blogger | Blogger Templates
Design by Saeed Salam | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com